हमारे सभी आर्टिकल पढने के लिये हमारी वेबसाईट www.yuvakatta.com पर अवश्य व्हिजीट दे.
====
‘जब कोई मेरे साथ फ्लर्ट करता है…’ माधुरी दीक्षित ने किया अजीबोगरीब खुलासा
मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा का ‘द कपिल शर्मा शो’ भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी लोकप्रिय है। कपिल शर्मा शो के आगामी एपिसोड में द गेम इन अटेंडेंस से माधुरी दीक्षित, मानव कौल, संजय कपूर, लखवीर सरन और मुस्कान जाफरी दिखाई देंगे। इस एपिसोड का प्रोमो अभी प्रसारित हुआ है। जिसमें एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित ने एक अजीबोगरीब खुलासा किया है
‘कपिल शर्मा शो’ के नए प्रोमो में कपिल शर्मा माधुरी की तारीफ करते नजर आ रहे हैं। वह माधुरी से कहते हैं, ‘कॉलेज में मेरे पास पैसे हों या न हों लेकिन उस वक्त उनके पास माधुरी दीक्षित की फोटो जरूर थी। जब लड़के लड़कियों के साथ फ्लर्ट करते हैं तो उन्हें स्पेशल फील होता है। उन्हें लगता है कि वह माधुरी दीक्षित हैं।’

इस बार कपिल शर्मा ने माधुरी से पूछा, ‘जब कोई आपके साथ फ्लर्ट करता है तो आपको कैसा लगता है?’ माधुरी ने इसका मजेदार जवाब दिया. उन्होंने कहा, ‘उस मामले में, मुझे बस डॉ. मुझे श्रीराम नेने याद हैं।’
माधुरी दीक्षित जल्द ही ‘द फेम गेम’ में नजर आएंगी। वह इस वेब सीरीज के जरिए अपना डिजिटल डेब्यू कर रही हैं। वेब सीरीज 25 फरवरी को प्रसारित होगी। वह इससे पहले अभिषेक वर्मन की ‘कलंक’ में नजर आई थीं। आलिया भट्ट, वरुण धवन और आदित्य रॉय कपूर अभिनीत।
====
हमारे सभी आर्टिकल पढने के लिये हमारी वेबसाईट www.yuvakatta.com पर अवश्य व्हिजीट दे.
ट्रेंडीग न्यूज:
इंडियन टीम मे खेले इस खिलाडी को हुआ तगडा नुकसान, पिछले साल के मुकाबले मिली इतनी कम सॅलरी.