90’s TOP 5 Actress.. एक फिल्म मे काम करने के लिये लेती ठी करोडो रुपये, फेंस एक झलक पाने के लिये हो जाते थे दिवाने.. ये है 90 के दशक की 5 फेमस Actresses

90’s TOP 5 Actress:  90 के दशक के ऐसे कई एक्टर हैं, जो आज भी बॉलीवुड पर राज कर रहे हैं. चाहे फिर वे आमिर खान (Aamir Khan) हों, अक्षय कुमार, सलमान खान, शाहरुख खान या फिर अजय देवगन (Ajay Devgn). बॉलीवुड में आज भी इन्हीं स्टार्स का बोलबाला है. जब भी इनकी फिल्में सिनेमाघरों में दस्तक देती हैं, दर्शकों की भीड़ इकट्ठा हो जाती है. लेकिन, बॉलीवुड में 90 के दशक में राज करने वाली अभिनेत्रियां अब क्या कर रही हैं और कहां हैं ये सभी जानना चाहते हैं. आज हम आपको बताने जा रहे हैं 90 के दशक में बॉलीवुड पर राज करने वाली टॉप 8 अभिनेत्रियों के बारे में, जो किसी ना किसी तरह आज भी बॉलीवुड में एक्टिव हैं. इनमें से ज्यादातर फिल्में भी कर रही हैं. तो चलिए बताते हैं 90s की टॉप 8 बॉलीवुड हसीनाओं और उनकी फीस के बारे में.

तब्बूः तब्बसुम हाशमी, जिन्हें तब्बू के नाम से जाना जाता है, बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन अभिनेत्रियों में गिनी जाती हैं. तब्बू ने 1980 में अपने करियर की शुरुआत की थी, लेकिन उनकी सबसे सफल फिल्मों की बात करें तो विजयपथ, चाची 420, विरासत जैसी फिल्में 90 के दशक में ही रिलीज हुईं. दूसरी तरफ वह आज भी एक से बढ़कर एक फिल्में दे रही हैं. पिछले साल रिलीज हुई दृश्यम 2 साल की सबसे सफल फिल्मों में से एक थी, जिसमें वह अजय देवगन के साथ नजर आई थीं.

90's TOP 5 Actress.. एक फिल्म मे काम करने के लिये लेती ठी करोडो रुपये, फेंस एक झलक पाने के लिये हो जाते थे दिवाने.. ये है 90 के दशक की 5 फेमस Actresses

माधुरी दीक्षितः बॉलीवुड की धक-धक गर्ल के नाम से मशहूर माधुरी दीक्षित 90 के दशक में बॉलीवुड की साम्राज्ञी कहलाती थीं. माधुरी का नाम 90 की टॉप और सबसे महंगी अभिनेत्रियों में शुमार था. उन्होंने 1984 में ‘अबोध’ से अपने करियर की शुरुआत की थी, लेकिन उन्हें पहचान दिलाई 1988 में आई तेजाब ने. इसके बाद वह साजन, हम आपके हैं कौन, दिल, दिल तो पागल है जैसी कई शानदार फिल्मों में काम किया.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Madhuri Dixit (@madhuridixitnene)

उर्मिला मातोंडकरः अभिनेत्री से राजनीति में एंट्री कर चुकीं उर्मिला मातोंडकर 90 के दशक की लोकप्रिय अभिनेत्रियों में से एक थीं. उन्होंने 80 के दशक में अपने करियर की शुरुआत की थी, लेकिन बड़ी सफलता उन्हें राम गोपाल वर्मा की ‘रंगीला’ से मिली. इस फिल्म के बाद से वह ‘रंगीला गर्ल’ के नाम से मशहूर हो गईं. उनकी सबसे सफल फिल्मों की बात करें तो सत्या, कौन, चमत्कार जैसी फिल्मों ने उन्हें स्टारडम दिलाने में मदद की.

करिश्मा कपूरः 90 के दशक की बेहतरीन अभिनेत्रियों की बात हो और करिश्मा कपूर की बात ना हो ऐसा कैसे हो सकता है. करिश्मा ने 1992 में आई ‘प्रेम कैदी’ से अपने करियर की शुरुआत की थी. लेकिन, उनकी सबसे सफल फिल्मों की बात करें तो राजा बाबू, हम साथ-साथ हैं, राजा हिंदुस्तानी, दिल तो पागल है, कुली नंबर वन, अनाड़ी, हीरो नंबर वन और जुड़वा जैसी फिल्में आज भी दर्शकों की फेवरेट फिल्में हैं.

90's TOP 5 Actress.. एक फिल्म मे काम करने के लिये लेती ठी करोडो रुपये, फेंस एक झलक पाने के लिये हो जाते थे दिवाने.. ये है 90 के दशक की 5 फेमस Actresses

सोनाली बेंद्रेः कैंसर को मात दे चुकीं सोनाली बेंद्रे भी 90 के दशक की टॉप और सबसे ज्यादा फीस वसूल करने वाली अभिनेत्रियों में से एक रही हैं. उन्हें ‘नाराज’ के लिए 1994 में बेस्ट परफॉर्मेंस के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार मिला था. इसके अलावा सरफरोश, जिस देश में गंगा रहता है, दिलजले, डुप्लीकेट, मेजर साब जैसी फिल्मों से खूब तारीफें बटोरी.


Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top