90’s की जानेमानी चूलबुली actress श्रीदेवी तो आपको याद ही होगी और खूब याद होगी आखिर वो अपने आप में काफी बड़ी अभिनेत्री रही है. उन्होंने अपने दौर में काफी ऊंचे ऊंचे मुकाम भी हासिल किये है इस बात में कोई भी शक नही है मगर साथ ही साथ में श्रीदेवी का जीवन का अंत भी बेहद ही दुखद रहा था ये भी हम सभी देख चुके है.
उनके जाने के बाद में हर कोई दुखी है और तकलीफ में है, इस बात में कोई भी शक नही है लेकिन उनके अलावा सबसे ज्यादा तकलीफ उनके परिवार को हो रही है ये बात भी सभी लोग जान और समझते भी है इस बात में कोई भी शक नही है.
खैर जो भी है आपको मालूम तो होगा श्रीदेवी का एक वैक्स स्टेच्यू सिंगापुर के मैडम तुसाद म्यूजियम में लगा हुआ है. इस स्टेच्यू को देखने के लिए श्रीदेवी के परिवार से लोग आये थे जिनमे उनकी बेटी जाह्नवी और ख़ुशी भी थे. जब जाह्व्नी ने अपनी माँ के इस स्टेच्यू को देखा तो वो अपने आप में भावुक हो उठी
और कही न कही ऐसा लग रहा था मानो श्रीदेवी का ये पुतला अपने आप में जीवंत हो उठा हो और ये लोगो के दिलो के तो एकदम करीब सा ही नजर आ रहा था ये बात तो हम सभी लोग देखते और जानते है. खैर जो भी है इतने समय में भी श्रीदेवी की यादे आज भी लोगो के दिलो दिमाग में है और वो धुंधली नही हुई है.
आज के समय में भी लोग उन्हें उतना ही प्यार करते है जितना पहले के समय में किया करते थे. खैर जो भी है उनके उनके इस वैक्स स्टेचू से मालूम चलता है कि दुनिया के बाकी देशो में भी उनकी कितनी बड़ी बड़ी स्थिति पर पहचान है और ये पहचान आगे भी यूँही बनी भी रहेगी.
ये भी पढे:
आखिर क्यू हिंदी रोमांटिक फिलमो मे काम नही करती अभिनेत्री Mrunal thakur, खुद किया बडा खुलासा..