इस फिल्म की ऑफर अगर नही ठुकराती Actress Sridevi, तो आज होती बॉलीवूड की सबसे बडी actress, आजभी होता है दुखः..

Actress Sridevi: इस समय एक नया ट्रेंड शुरू हो रहा है। यह चलन है देश-विदेश के कलाकारों का एक साथ आना। सभी अभिनेताओं ने अब तक अखिल भारतीय सिनेमा और अंतर्राष्ट्रीय परियोजनाओं में काम किया है। लेकिन जब किसी भारतीय अभिनेता को हॉलीवुड प्रोजेक्ट में काम मिलता है तो यह उसके और सभी के लिए बहुत बड़ी बात होती है। किसी भी भारतीय अभिनेता का हॉलीवुड की ओर रुख करना उसकी सफलता की निशानी है।

कई अभिनेता हॉलीवुड में काम करने के लिए राष्ट्रीय सीमाओं को पार करने का सपना देखते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक भारतीय सुपरस्टार ऐसा भी है जिसने हॉलीवुड का एक बड़ा ऑफर ठुकरा दिया था। जी हा.. हम बात कर रहे है, बॉलीवूड की 90 मे की सबसे सफल actress Shridevi जी के बारेमे.  बॉलीवुड अभिनेत्री  Shridevi से ऑस्कर विजेता निर्देशक स्टीवन स्पीलबर्ग की फिल्म जुरासिक पार्क के लिए पूछा गया था। लेकिन उन्होंने ये ऑफर ठुकरा दिया. आखिर क्या थी उसकी वजह आईये जानते है..

Actress Sridevi Bollywood career :  श्रीदेवी ने ठुकरा दिया था ‘जुरासिक पार्क’ का ऑफर

हॉलीवूड से आय हुआ इतना बड़ा प्रोजेक्ट ठुकराने वाली एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी हैं। दिवंगत बॉलीवुड सुपरस्टार और हिंदी सिनेमा की मिस ‘हवा हवाई ( Actress Sridevi)को 1993 में एक्शन एडवेंचर ‘जुरासिक पार्क’ के लिए संपर्क किया गया था। लेकिन उन्होंने ये ऑफर ठुकरा दिया. बॉलीवुड हंगामा को दिए एक इंटरव्यू में श्रीदेवी ने जुरासिक पार्क को रिजेक्ट करने के पीछे की वजह बताई थी.

‘जुरासिक’ पार्क को रिजेक्ट करने के पीछे यह थी बडी वजह!

इस फिल्म की ऑफर अगर नही ठुकराती Actress Sridevi, तो आज होती बॉलीवूड की सबसे बडी actress, आजभी होता है दुखः..

Actress Sridevi  ने 2017 में रिलीज हुई अपनी आखिरी फिल्म ‘मॉम’ के प्रमोशन के दौरान एक इंटरव्यू में कहा था कि, जब उनके को-स्टार अक्षय खन्ना ने उनसे हॉलीवुड ऑफर ठुकराने की वजह पूछी तो श्रीदेवी ने कहा, ‘हॉलीवुड फिल्म करना अलग बात है तब। अब यह गर्व करने वाली बात है।‘ इसके अलावा उनका मानना ​​था कि, जो रोल दिया गया वह बहुत खास नहीं था और यह बॉलीवुड में उनके किरदार के साथ न्याय नहीं करता था.

इस फिल्म की ऑफर अगर नही ठुकराती Actress Sridevi, तो आज होती बॉलीवूड की सबसे बडी actress, आजभी होता है दुखः..

आख़िरकार फिल्म ‘जुरासिक पार्क’ को खूब सफलता मिली. और इसके बाद इसका सीक्वल रिलीज हुआ. इरफ़ान खान पहले भारतीय अभिनेता थे जो प्रसिद्ध फ्रेंचाइजी से जुड़े थे। श्रीदेवी ने जुरासिक पार्क को यूं ही नहीं ठुकराया था। कुछ साल बाद उन्होंने शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘डर’ में काम करने से इनकार कर दिया। इस बात को उन्होंने एक इंटरव्यू में कबूल भी किया था.


ये भी पढे:

90’s TOP 5 Actress.. एक फिल्म मे काम करने के लिये लेती ठी करोडो रुपये, फेंस एक झलक पाने के लिये हो जाते थे दिवाने.. ये है 90 के दशक की 5 फेमस Actresses

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top