IND vs ENG: आखिर क्यू विराट कोहली सभी टेस्ट मेच से बाहर हो गये, खुद बीसीसीआयने बताई हुई बडी वजह सामने..

IND vs ENG:  विराट कोहली बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज: टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच बचे हुए टेस्ट मैचों को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। इंग्लैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है. इस टीम में टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी रवींद्र जड़ेजा और केएल राहुल को शामिल किया गया है. हालांकि टीम इंडिया की रन मशीन विराट कोहली इन तीन मैचों में नहीं खेलेंगे. विराट कोहली इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ बाकी तीन मैचों से बाहर रहेंगे.

इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, टीम सेलेक्शन में सबसे बड़ा अपडेट ये है कि, विराट कोहली पहले दो मैचों की तरह बाकी तीन मैचों में खेलते नजर नहीं आएंगे. बीसीसीआई ने बताया कि विराट कोहली निजी कारणों से बाकी मैचों के लिए चयन के लिए उपलब्ध नहीं हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विराट कोहली ने शुक्रवार को बीसीसीआई को इस बात की जानकारी दी. इसी दिन राजकोट, रांची और धर्मशाला में होने वाले टेस्ट मैचों के लिए चयन समिति की ऑनलाइन बैठक हुई.

IND vs ENG: India may drop these three players in 3rd Test, Sarfaraz to come In? - myKhel

विराट की गैरमौजूदगी के पीछे निजी कारण.

इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज की शुरुआत में कोहली ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, टीम प्रबंधन और चयनकर्ताओं से चर्चा की थी. उस वक्त उन्होंने कहा था कि देश का प्रतिनिधित्व करना हमेशा उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है, लेकिन कुछ निजी कारणों के चलते विराट इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज नहीं खेल पाएंगे. इसके बाद बीसीसीआई सचिव जय शाह ने भी विराट के फैसले पर प्रतिक्रिया दी. जय शाह ने कहा था कि बीसीसीआई उनके फैसले का सम्मान करता है और बोर्ड और टीम प्रबंधन ने उनका समर्थन किया है.

किंग कोहली के करियर में यह पहली बार है कि वह घरेलू मैदान पर किसी सीरीज से बाहर हुए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने विराट की गैरमौजूदगी में शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को हरा दिया. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है.

IND vs ENG : राहुल-जडेजा की एंट्री लेकिन विराट कोहली पुरी सिरीज से हुये बाहर.

इंग्लैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है. टीम चयन में सबसे बड़ा अपडेट ये है कि पहले दो मैचों की तरह बाकी तीन मैचों में विराट कोहली खेलते नजर नहीं आएंगे. बीसीसीआई ने बताया कि विराट कोहली निजी कारणों से बाकी मैचों के लिए चयन के लिए उपलब्ध नहीं हैं।

इंग्लैंड के खिलाफ रवींद्र जड़ेजा और केएल राहुल दोनों की टीम में वापसी हुई है. लेकिन फिर भी बताया जा रहा है कि दोनों के बीच मुलाकात की तस्वीर फिटनेस टीम की मंजूरी के बाद ही साफ होगी. यानी अगर जड़ेजा और राहुल की टीम में वापसी भी हो गई तो भी ये तय नहीं है कि वो खेलेंगे या नहीं. इस बीच, जडेजा और राहुल को चोट के कारण दूसरे टेस्ट से बाहर रहना पड़ा. (IND VS ENG WHY VIRAT KOHLI NOT PLAYING TEST SERIES?)

IND vs ENG: आखिर क्यू विराट कोहली सभी टेस्ट मेच से बाहर हो गये, खुद बीसीसीआयने बताई हुई बडी वजह सामने..

IND vs ENG : टीम इंडिया बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज शेड्यूल

  • पहला टेस्ट: 25-29 जनवरी, हैदराबाद (इंग्लैंड 28 रन से जीता)

  • दूसरा टेस्ट: 2-6 फरवरी, विशाखापत्तनम (टीम इंडिया 106 रन से जीती)

  • तीसरा टेस्ट: 15-19 फरवरी, राजकोट

  • चौथा टेस्ट: 23-27 फरवरी, रांची

  • 5वां टेस्ट: 7-11 मार्च, धर्मशाला


ये भी पढे:

Actress Janhvi Kapoor इस बॉलीवूड अभिनेता को करना चाहती है सरेआम कीस, कहा ‘उसके लिये मै आधी रात को भी..’

आखिर क्यू हिंदी रोमांटिक फिलमो मे काम नही करती अभिनेत्री Mrunal thakur, खुद किया बडा खुलासा..

90’s TOP 5 Actress.. एक फिल्म मे काम करने के लिये लेती ठी करोडो रुपये, फेंस एक झलक पाने के लिये हो जाते थे दिवाने.. ये है 90 के दशक की 5 फेमस Actresses

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top