Bigg Boss 17 winner: अभिषेक को पीछे छोडकर मुनावर फारुखी बने बिग बॉसके विनर, मिली कुल इतने करोड रुपये की प्राईज मनी और हुंडई की नई क्रेटा कारचमचमती ट्रॉफी.

Munawar Faruqui: बीती रात बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) का ग्रैंड फिनाले हो गया और शो को अपना विनर मिल गया है। जिसमें स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) विनर बन गए हैं। मुनव्वर को ट्रॉफी के साथ-साथ 50 लाख की प्राइज मनी के साथ दिल, दिमाग, दम थीम ट्रॉफी भी मिली और साथ ही उन्हें हुंडई की नई क्रेटा कार भी मिलेगी। मुनव्वर फारूखी के ये दिन और भी बड़ा रहा क्योंकि फिनाले वाले दिन यानी 28 जनवरी को उनका बर्थडे भी था। वहीं अभिषेक कुमार शो के फर्स्ट रनरअप रहे।

आखिरी मोमेंट पर इमोशनल नजर आए मुनव्वर और अभिषेक

 

विनर की अनाउंसमेंट से पहले बिग बॉस ने जब मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) और अभिषेक (Abhishek) से आखिरी बार बात की तो दोनों काफी इमोशनल हो गए थे। मुनव्वर और अभिषेक अपने आंसू नहीं रोक पाए और फूट-फूट कर रोने लगे थे। इस दौरान अभिषेक के पापा भी काफी इमोशनल हो गए थे। इसके बाद आखिरी मोमेंट पर अभिषेक ने बिग बॉस से माफी मांगी,तो वही मुनव्वर ने उनका शुक्रिया अदा किया और कहा कि थैंक्यू बिग बॉस बेहतर इंसान बनाने के लिए। बता दें कि बिग बॉस ने टॉप 2 की अनाउंसमेंट के बाद 10 मिनट के लिए वोटिंग लाइन भी खोल दी थी और फैंस ने मुनव्वर को दिल खोलकर वोट दिए

आयशा खान ने Munawar Faruqui पर लगाए थे आरोप

 

मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) शुरुआत से ही शो के सबसे मजबूत कंटेस्टेंट में से एक थे। हालांकि, चैंपियन के लिए चीजें तब कठिन हो गईं,जब आयशा खान (Ayesha Khan) ने शो में एंट्री की और खुलासा किया कि मुनव्वर ने शो में हमेशा झूठ बोला था कि नाजिला सिताशी उनकी गर्लफ्रेंड हैं। उन्होंने यह भी कहा था कि मुनव्वर ने उनके साथ नाजिला को धोखा दिया है, जिसके कारण उन्होंने (नाजिला) को छोड़ दिया। आयशा ने ये भी आरोप लगाए थे कि मुनव्वर के कई अफेयर्स हैं और वह लड़कियों को यूज करते हैं। यहीं नहीं, मुनव्वर ने इन सभी आरोपों को स्वीकार कर लिया था और इसके लिए आयशा से माफी भी मांगी थी।

Bigg Boss 17 winner: अभिषेक को पीछे छोडकर मुनावर फारुखी बने बिग बॉसके विनर, मिली कुल इतने करोड रुपये की प्राईज मनी और हुंडई की नई क्रेटा कार, चमचमती ट्रॉफी.

ये थे टॉप 5 कंटेस्टेंट्स

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

 

बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) के टॉप 5 में मुनव्वर फारुकी, (Munawar Faruqui) अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande), अभिषेक कुमार (Abhishek Kumar), मन्नारा चोपड़ा (Mannara Chopra) और अरुण महाशेट्टी (Arun Mashetty) ने जगह बनाई थी। अरुण महाशेट्टी टॉप 5 में से बाहर जाने वाले पहले कंटेस्टेंट थे। इसके बाद अंकिता लोखंडे शो से बाहर हुईं। मन्नारा टॉप 3 में पहुंची थीं। हालांकि, वह टॉप 2 का हिस्सा नहीं बन पाईं।


ये भी पढे:

आखिर क्यू हिंदी रोमांटिक फिलमो मे काम नही करती अभिनेत्री Mrunal thakur, खुद किया बडा खुलासा..

90’s TOP 5 Actress.. एक फिल्म मे काम करने के लिये लेती ठी करोडो रुपये, फेंस एक झलक पाने के लिये हो जाते थे दिवाने.. ये है 90 के दशक की 5 फेमस Actresses

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top