आईपीएल के सुरवाती सीजन मे कप्तानी करने वाले ये 3 खिलाडी अभी क्रिकेट छोडकर जा चुके है काफी दूर, एक खिलाडी तो खेलता था सबका पसंदीदा शॉट..

Five IPL Captains: आईपीएल 2023 का फैंस ज़ोरो शोरों के साथ इंतेज़ार कर रहे हैं. दुनिया की सबसे बड़ी लीग 31 मार्च से दस्तक देने के लिए तैयार है. वहीं आईपीएल में फ्रेंचाइजी विदेशी खिलाड़ियों को मोटी रकम देकर अपनी टीम का हिस्सा बनाती है और कुछ खिलाड़ी दो तीन साल तक अच्छा प्रदर्शन करने के बाद टीम के कप्तान भी बन जाते हैं. इस लेख में हम बात करने जा रहे हैं उन पांच विदेशी खिलाड़ियों (Five IPL Captains) के बारे में जो आईपीएल के इतिहास में कप्तान भी बनें लेकिन आज गुमनामी की ज़िंदगी जीते हुए नजर आ रहे हैं.

एंजेलो मैथ्यूज़ (Angelo Mathews)

श्रीलंका के घातक ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज़ का भी इस लिस्ट (Five IPL Captains) में नाम शामिल है. उन्होंने साल 2013 में पुणे वॉरियर्स की ओर से पांच मैच में कप्तानी का जिम्मा अपने कंधे पर लिया था. हालांकि उनको एक ही मुकाबले में जीत मिल पाई थी. उन्होंने आईपीएल में 49 मैच खेलकर 27 विकेट अपने नाम किए हैं.

जेपी डुमनी (JP Duminy)

दक्षिण अफ्रिका के बेहतरीन ऑलराउंडर (Five IPL Captains) में शुमार जेपी डुमनी भी कभी आईपीएल के बेहतरीन ऑलराउंडर में से एक हुआ करते थे. साल 2014 में दिल्ली कैपिटल्स का प्रदर्शन बेहद खराब था. वहीं टीम ने कप्तान केविन पीटरसन को रिलीज़ कर दिया था. जिसके बाद साल 2015 में जेपी डुमनी को दिल्ली कैपिटल्स की कमान सौंपी गई. जेपी ने अपनी कप्तानी के 16 मुकाबले में दिल्ली को सिर्फ 6 मैच में जीत दिला सके थे. जबकि 9 मुकाबले में टीम को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था.

कैमरून व्हाइट (Cameron White)

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व बेहतरीन खिलाड़ी (Five IPL Captains) में शुमार कैमरून व्हाइट भी कभी सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से कप्तानी संभालते हुए नज़र आए थे. उन्होंने कुल 12 मैच में टीम की कमान संभाली थी. लेकिन आज के दौर में वो पूरी तरह से गायब हो चुके हैं. बात करें उनके आईपीएल करियर की तो उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग में कुल 47 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 954 रन बनाए हैं. वह इंटरनेशनल क्रिकेट से भी संन्यास ले चुके हैं.


ये भी पढे:

आखिर क्यू हिंदी रोमांटिक फिलमो मे काम नही करती अभिनेत्री Mrunal thakur, खुद किया बडा खुलासा..

90’s TOP 5 Actress.. एक फिल्म मे काम करने के लिये लेती ठी करोडो रुपये, फेंस एक झलक पाने के लिये हो जाते थे दिवाने.. ये है 90 के दशक की 5 फेमस Actresses

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top